Post Office Recruitment 2023 : भारतीय डाकघर में पोस्ट मैन, मेल गार्ड और अन्य नयी भर्ती का नोटिफिक्शन जारी हुआ है यह नोटिफिकेशन India Post Office Recruitment 2023 का indiapost.gov.in भारत सरकारी ऑफिसियल साइट से जारी किया गया है। पोस्ट मैन की भर्ती के लिए इस नोटिफिक्शन में कुल 98,083 पदों की भर्ती निकाली है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरी पढ़ना –
India Post Office Recruitment 2023 Apply Online Last Date
India Post Office Recruitment 2023 के लिए आप 27 जनवरी से आवेदन कर सकते हो फॉर्म अप्लाई करने की 16 फरवरी अंतिम तारीख है, India Post Office Vacancy 98083 पदों पर मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। इस भर्ती में Postman, Mail Guard, MTS आदि पद शामिल है India Post Office Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार की योग्यता 10वी, 12वी पास इच्छुक आवेदन कर सकता है। यह भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पे होगी
Age Limit – Post Office vacancy 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिसकी उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष तक उम्मीदवार अपना आवेदन कार सकते है। GEN / OBC /EWS /ST – SC सभी वर्ग के लिए उम्र में रिलेक्शन रखा गया है आप अधिक जानकारी के लिए इस का ऑफिसियल नोटिफिशन देख सकते है।
पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 की भर्ती के लिए आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in से आप आवेदन कर सकते हो
पोस्टमैन की योग्यता क्या है?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास और अपने स्टेट / जिले की स्थानीय भाषा का ज्ञान और उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए । पात्रता मानदंड, शुल्क, पैटर्न, अनुलग्नक, पोस्टिंग की जगह आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिक्शन देख सकते हो