Farzi Web Series Review In Hindi : क्या आपने वेब सीरीज़ फ़र्ज़ी देखी? आपकी समीक्षा और अनुभव कैसा रहा? बेहतरीन, शानदार !! “फर्जी ” सीरीज के निर्देशक राज-डीके हैं जिन्होंने इससे पहले फैमिली मैन जैसी बढ़िया सीरीज बनाई थी।
ये सीरीज “FARZI ( Web Series )” नोट छापने और बांटने वाले गैंग पर आधारित है।कहानी में कुछ नया नही है पर 5 घण्टे तक ये सीरीज बांध कर रखती है क्योंकि निर्देशन,बैक ग्राउंड संगीत,अभिनय जबरदस्त है।
Shahid Kapoor ने बेहतरीन काम किया है। Vijay Sethupathi एक पुलिस अफसर के दमदार रोल में हैं,उनकी हिंदी अजीब पर फनी लगती है। उनके एक मंत्री के साथ कई दृश्य हैं जो बहुत मज़ेदार हैं।

K K Menon हमेशा की तरह बेहतरीन हैं। राशि खन्ना एक RBI कर्मचारी के रोल में हैं,उन्होंने भी अच्छा काम किया है। बहुत देर तक सोचता रहा कि इसको किधर देखा है, गूगल किया तो याद आया कि मद्रास कैफ़े फ़िल्म में थी। शाहिद कपूर के दोस्त के रोल में जो अभिनेता हैं वो बहुत अच्छे लगे।
Family Man 2 वाले चेलम सर का एक दृश्य है,साथ ही श्रीकांत तिवारी की भी आवाज़ एक फ़ोन कॉल पर है तो लग रहा है कि आगे जाकर विजय सेतुपति और श्रीकांत तिवारी मिलकर काम करेंगे। पठान वाले स्पाई यूनिवर्स से ज्यादा रोचक तो ये लग रहा है।
8 एपिसोड थोड़े ज्यादा लग सकते हैं पर कुल मिलाकर देखने लायक थ्रिलर है।👍 अमेज़न प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।
Pingback: Rashmika Mandanna : फिल्म पुष्पा की हीरोइन ने Underwear के ऐड में दिखाई अपनी हॉट अदाएं, जमकर फैंस भड़के देखें वायरल व