Skip to content

इंटरनेट स्पीड 5G की विशेषताएं क्या-क्या है ?

internet 5g

देश में आया 5G पीएम ने की लॉन्चिंग
एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल अध्यक्षता में हमारे देश के प्रधानमंत्री माननी नरेंद्र मोदी जी ने 5G सर्विस लांच की जो देश के 8 शहरों से शुरू की गई इसकी इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना अधिक है। 2023 तक इसे पूरे देश में लॉन्च की जाएगा।

Join Our Telegram Group

5G की विशेषताएं:-


• 5G से हाई क्वालिटी एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलेगी।
• 5G से ग्रामीण इलाकों में भी हाई क्वालिटी इंटरनेट सर्विस प्राप्त होगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में साक्षरता बढ़ेगी, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
• 5G के आने से शिक्षा और कृषि विभाग और कई विभागों में मदद प्राप्त होगी।
• हर डोमेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से 5G भारत को मेजर एक्सपोर्टर बनाने में मदद करेगा।
• 5G टेक्नोलॉजी त्रुटि रहित उच्च क्वालिटी वाली सेवाएं प्रदान करेगा।
• वर्तमान समय में हम लोग 4G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम एक सेकेंड में करीब 1 जीबी फाइल को डाउनलोड करने की क्षमता रखते हैं। वही 5G की टेक्नोलॉजी में हम 1 सेकेंड के अंदर करीब 10 जीबी फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे
• इस नई टेक्नोलॉजी की स्पीड 1 सेकंड में 10 जीबी के आधार पर उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी, सभी कार्य आसानी से और फास्ट स्पीड से किया जा सकेगा।
5G के नुकसान:-
• एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5G नेटवर्क की रेडियो मैग्नेट तरंगे शरीर के टिशूज को नुकसान पहुंचा सकती है।
• 5G का मुख्य नुकसान यहां है कि इसका वैश्विक कवरेज सीमित स्थान तक ही है यहां केवल विशिष्ट स्थानों पर ही उपलब्ध हो सकेगा।
• 5G नेटवर्क का उपयोग करते समय मोबाइल फोन की बेहतर बैटरी तकनीक की आवश्यकता होती है क्योंकि 5G चलाते समय डिवाइस ज्यादा हीट का अनुभव करता है जो उपभोक्ता के लिए नुकसानदायक होता है।
• 5G में कनेक्शन में एंक्रिप्शन की कमी है जिससे हैकर्स अधिक सटीकता के साथ अपने हमलों की योजना बना सकता है जो कंपनियों को काफी हद तक प्रभावित करेगा।
• 5G साइबर सुरक्षा कमी में से एक है क्योंकि इसमें हैकिंग होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा होते हैं। इसमें हमला होने की संभावना काफी अधिक होती हैं।

5g network

सबसे पहले किन शहरों को 5G सर्विस मिलेगी ( 5G Launch in India Cities List )

S. No.City
1Delhi,
2Mumbai,
3Chennai,
4Kolkata,
5Bengaluru,
6Chandigarh,
7Gurugram,
8Hyderabad
9Lucknow,
10Pune,
11Gandhinagar,
12Ahmedabad
13 Jamnagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *